Facebook पर भेजी गयी Friend Request को देखे और कैसे कैंसल करें ?

HelloFriends Technical Ganesh मे आपका एक बार फिर से स्वागत है इस Post मे हम आज बात करने वाले है आप किस तरह Facebook पर भेजी गयी Friend Request को देख सकते है और कैसे Cancle कर सकते है ? पिछले Post मे हमने आपको बताया था कि Mobile से Facebook Account को कैसे Delete करें ? Post को पढ़ने के लिए Click करें। 

आज कल फेसबुक सभी लोग प्रयोग करते है और नए नए दोस्त बनाते है और कुछ लोग हमारे करीब आ जाते है और कुछ लोग मात्र दोस्त बन कर रह जाते है और कुछ लोग तो हमारे द्वारा भेजी गयी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार भी नहीं करते। तो ऐसे मे उन लोगो को हमने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और जिस लोगो ने हमारी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया है उन लोगो की भेजी गयी रिक्वेस्ट को कैंसल करना जरुरी हो जाता है क्युकी अगर हम उनको कैंसल नहीं करेंगे तो हमारी अकाउंट ब्लॉक हो सकता है तो चलिए हम आपको सिखाते है की भेजी गयी फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे कैंसल करते है।



1 सबसे पहले हमको अपने Facebook App  Open करना है।


2 Facebook App  Open करने के बाद Right Side मे 3 Lines पर Click करना है।


3 3 Lines पर Click करने के बाद आपको Friends Option पर Click करना है।


4 Friends Option पर Click करने के बाद आपको Left  Side मे दिए गए See All पर Click करना है।


5 See All Option पर Click करने के बाद आपको Right Side मे दिए गए 3 Dotts पर Click करना  है।


6   3 Dotts पर Click करने के बाद आपको नीचे Pop Up हुए Option View Sent Request Option पर Click करना करना है

10 लो आ गयी आपकी भेजी गई रिक्वेस्ट


 अगर आप भेजी हुए रिक्वेस्ट को कैंसल करना चाहते है तो नीचे दिये गए Steps फॉलो करें

 15 Friend Request को Cancle के लिए आपको Cancle पर Click करना है और आपकी Friend Request Cancle हो जाएगी


अगर आपको हमरी पोस्ट अच्छी लगी तो हमको फॉलो जरूर करें और हमारी वीडियो देखना ना भूले।


यह भी पढ़े। Mobile से Facebook Account को कैसे Delete करें ?

उम्मीद है कि  Facebook पर भेजी गयी Friend Request को देखे और कैसे कैंसल करें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करके हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।