किसी भी Mobile Phone का IMEI Number कैसे जाने ?
May 14, 2021
Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में आज हम बात करने वाले है कि आप किस तरह अपने Mobile Phone के IMEI Numbers को जान सकते है ?और पिछले Post में हमने आपको बताया था की आप किस तरह पानी में भीगें SmartPhone कैसे ठीक कर सकते है ?
जब भी आप अपने पुराने Mobile Phone को Internate पर बेचना चाहते है तो आपको अपने Mobile Phone के IMEI Number की जरुरत पड़ती है अगर आपको अपने Mobile Phone के IMEI Number के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान मत होइए हम इस Post इसी के बारे में बताने वाले है।
IMEI ( International Mobile Equipment Identity)एक Unique Code होता है जो हर उस Phone को दिया जाता है जो कि आधिकारिक रूप से बेचे जाते है जब भी आपका Mobile चोरी हो जाता है तो जब आप Police Station में FIR दर्ज करते है तब उस वक्त आपको IMEI Number की जानकारी देनी होतो है फिर स्थानीय कानून के आधार पर आपके Phone के Network इस्तेमाल करने या उससे Call पर रोक लगायी जा सकती है और आपके IMEI Number को Blacklist भी किया जा सकता है।
अगर आपका Mobile Phone Dual Sim Card वाला है तो आपके Mobile Phone के 2 IMEI Number होंगे अगर आपका Mobile Phone Single Sim Card वाला है है आपके Mobile Phone का एक ही IMEI Number होगा क्यूकि IMEI का सम्बद्ध आपके Sim Card से होता है और जिन Tablet में SimCard नहीं होते उनके भी IMEI Number होते है और यह Number हमारे लिए बहुत अहम हो जाते है।
अगर आपके खोए हुए Mobile Phone को Locate कर लिया जाता है तो IMEI Number के जरिये यह साबित हो जाता है की वह Phone आपका ही है अपने Mobile Phone के IMEI Number जानने के लिया नीचे दिए गए Steps Follow करें।
USSD Code
अपने Mobile Phone का IMEI Number जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है इसकी बड़ी खासियत है कि यह Universal है और यह तरीका लगभग सब Mobile Phone में काम करता है।
- आपको अपने Mobile Phone का Dialer Open करना है और आपको *#0 6 # Number Dial करना है।
- इसके बाद आपकी Screen पर IMEI Number Display होगा और आप इस Number को कंही लिख कर सुरछित रख लें। अगर आपके पास SmartPhone है तो आप Screenshot भी ले सकते है।
फ़ोन पर
- अगर आपके पास Android Smart Phone है तो आप अपने Mobile की Settings में जाना है इसके बाद About phone में IMEI पर Tap करें फिर IMEI Status पर Click करके आप अपने IMEI Number की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
फ़ोन के Box या Bill पर
- जब भी आप आप कोई NewPhone को Purchase करते है तो आपको आपके MobilePhone के साथ Box और आपके फ़ोन का Bill आपको मिलता है तो आपके Bill और Box दोनों पर पर आपके Mobile Phone का IMEI Number दिया जाता है।
Android
अगर आपसे आपके Mobile Phone का IMEI Number खो गया है और आपके पास आपके फ़ोन का Bill और Box दोनों ही नहीं है और आप एक Android User है तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेके आये है जिसकी मदद से आप अपने Mobile Phone का IMEI Number ढूंढ सकते है।
यह भी पढ़ें पानी में भीगें SmartPhone कैसे ठीक कर सकते है ?
उम्मीद है की किसी भी Mobile Phone का IMEI Number कैसे जाने ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।
- सबसे पहले किसी दूसरे Samrt Phone में FindMyDivice को Playstore से Download करना है।
- Download करने के बाद आपको App को Open करना है और आपको उसी Email Id से Login करना है जो आपने अपने Phone में उपयोग की थी।
- Email Id से Login करने के बाद आपको अपने Smart Phone पर Click करना है और Information Button पर Click करना है आपके Smart Phone का IMEI Number आपके सामने है।
Cmputer
- सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में उस Email Id से Login होना है जो Email Id आपने अपने Smart Phone में Use की थी।
- उसके बाद आपको आपको Find My Divice को Search करना है। और आपको Left Side में Mobile के बगल में Information Button पर Click करना है और आपके Smart Phone का IMEI Number दिख जायेगा।
कुछ याद रखने योग्य बातें
- Computer और Android वाली Tricks Only Smart Phone पर Work करती है।
- Computer और Android वाली Tricks जब तक काम करती है तब तक आपके Smart Phone में आपकी Email Id मौजूद होगी।
- USSD Code वाली Trick सभी तरह के Mobile Phones में काम करती है।
यह भी पढ़ें पानी में भीगें SmartPhone कैसे ठीक कर सकते है ?
उम्मीद है की किसी भी Mobile Phone का IMEI Number कैसे जाने ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।