Whats App मे Chat Wallper कैसे बदलें ?

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस पोस्ट मे हम आज बात करने वाले है कि आप Whats App मेआप  Chat Wallper कैसे बदल सकते है ? पिछले Post मे हमने आपको बताया था की Facebook पर भेजी गयी Friend Request कैसे देखे और कैसे Cancle करे ? Post पढने के लिए Click करें। 

जाने-पहचाने चैटिंग ऐप Whats app ने दूर बैठे दोस्तों से बातचीत को काफी आसान बना दिया है। लोगों को सहूलियत देने के साथ-साथ Whats App अपने यूजर्स को कुछ फीचर्स भी देता है, जिससे वह अपने App  को दूसरों से अलग बना सकते हैं। यहां हम आपको Whats app पर Background चेंज करने का तरीका बता रहे हैं।


1 सबसे पहले अपने Whats App Open करें। 



2  Whats App Open करने के बाद आपको ऊपर Right Side मे दिए गए पर 3 Dotts पर क्लिक करें। 



3 Dotts पर क्लिक करने के बाद अब आपको Setting Option पर क्लिक करें। 



Setting Option परClck करने के बाद अब आपके सामने आपकी Whats App Profile Open हो चुकी है। अब आप Chats Option पर क्लिक करें। 



5 अब आपको Wallper Option पर क्लिक करना है। 



6 अब आपके सामने 3 Options है आपके Whats App Chat Wallper बदलने के लिए। आपको इनमे से किसी एक Option पर क्लिक करना है। 



7 अगर आप Gallary पर क्लिक करते है तो आप अपनी Gallary मे से आपका अपना मनपसंद Photo लगा सकते है। बस आपको आपना मनपसंद Wallper Choose करना है और Ok कर देना है। Ok करने के बाद आपको Back आना है और आपको अपना Chat Box Open करना है आप देख पा रहे है की आपका Chat Wallper Change चुका है। 



8 अगर आप Solid Colour पर क्लिक करते है तो आप Colour Wallper लगा सकते है। Solid Colour Wallper लगाने के लिए आपको अपना मनपसंद Colour Choose करना है और Ok करना है Ok करने के बाद आपको Back आना है और आपको अपना Chat Box Open करना है आप देख पा रहे है की आपका Chat Wallper की जगह आपका मनपसंद Colour आ चुका  है। 



9 अगर आप Wallper Librarry पर क्लिक  है तो ये आपको PlayStore मे Redirect करेगा और आपको Play Store Open करना है। 



10 आपको अपना Play Store Open करना है और आपको Whats Apps Wallper Download App को Download करना है। 

11 App Download होने के बाद आपको Whats app के Wallper Section मे आना है। और आपको Wallper Librabry Choose करनी है। अब आपके सामने कुछ और Wallper आ गए है आप इनमे से अपना मनपसंद Wallper लगा सकते है बस आपको अपना मनपसंद Wallper चुनना है और Ok कर देना है Ok करने के बाद आपको Back आना है और आपको अपना Chat Box Open करना है आप देख पा रहे है की आपका Chat Wallper Change चुका है। जो आपने चुना था वही आपका Wallper बन चुका है। 



उम्मीद है कि Whats App मे Chat Wallper कैसे बदलें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करके हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। और जानकारी के लिए हमारी Video देखना भूले। 

 यह भी पढ़ें Facebook पर भेजी गयी Friend Request कैसे देखे और कैसे Cancle करे ?