Google Addsense Account को कैसे Delete करें?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा गणेश कुमार इस Post में हम आज बात करने वाले कि कि किस तरह Google Addsense Account को कैसे Delete कर सकते है ? पिछली Post में हमने आपको बताया था की आप किस तरह अपने Whats App Account को Delete कर सकते है। 

how to delete addsense account in hindi
Delete Addsense Account 

Google Addsense Google का ही Program है जो Youtube Channel और Websites पर Adds दिखाने के लिए Use करता है जिस Youtube Channel या Website पर ये अपने Adds को दिखता है ये उसके Owner को पैसे देता है आप ये भी कह सकते है कि Youtube Channel और Website के Owner Google Addsense के Adds लगाकर उससे पैसे कमाते है। 

Addsense Account क्यों Delete करें ?

यदि आपकी एक Youtube Channel या कोई Website है। तो आप अपने Website या Youtube Channel पर Adds lagane के लिए जब आप Apply करते है तो कभी कभी Google आपकी Request को Cacle कर देता है क्योंकि आपने Google के Terms & Condition को सही से Follow नहीं किया है जब आप बार बार Google Addsense के Apply करते है तो Google Request को Accept नहीं करता है ऐसे  दूसरा Account की जरुरत पड़ती है और आप जब तक पुराने Addsense Account को Delete नहीं करेंगे तब तक आप नया Account नहीं बना सकते। अगर आप अपना Addsense Accont को Delete करना चाहते है हो नीचे दिए गए Steps Follow करें। 

Google Addsense Account को कैसे Delete करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser में अपने Google Account से Login हो जाना है। 
  2. Login हो जाने के बाद आपको Right Side में आपको Google Apps के Icon पर Click करना है 
  3. Google Apps के Icon पर Click करने के बाद आपको Account Option पर Click करना है। 
  4. Account Option पर Click करने के बाद आपको Left Side में Payments & Subscriptions पर Click करना है। 
  5. Payments & Subscriptions पर Click करने के बाद आपको Manage Payment Methods पर Click करना है। 
  6. Manage Payment Methods पर Click करना के बाद आपको ऊपर Settings पर Click करना है। 
  7. Settings पर Click करने के बाद आपको नीचे Close Payment Profile पर Click करना है। 
  8. Close Payment Profile पर Click करने के बाद आपको कोई एक Reason Select करना है और Continue पर Click कर देना है Continue पर Click करने के बाद आपका Account Delete हो जायेगा। 

उम्मीद है कि आपको Google Addsense Account कैसे Delete करें की जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके Hamari Team को मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे Comment Box में पूंछ सकते है।