अपने Facebook Account को Secure कैसे करें?

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में आज हम बात करने वाले है कि आप किस तरह अपने Google Account को Secure कैसे कर सकते है?और  पिछली Post में हमने आपको बताया था की आप किस तरह अपने Google Account को Secure कैसे कर सकते है?

अपने Facebook Account को Secure कैसे करें?

Facebook तो हम सभी Use करते है आपको कान्ही न कान्ही डर लगता होगा कि कान्ही आपका Facebook Account Hack ना हो जाये इसलिए हम आपके लिए आज Facebook Account को Secure करने का तरीका बताने वाले है।

how to secure facebook account.2 factor authication
Facebook

आज कल Facebook का इस्तेमाल हम सभी लोग करते है और आपको डर लगता होगा कि आपका Facebook Account कान्ही Hack ना हो जाये ऐसे में जरुरी है कि हम सभी अपने Facebook Account को Secure करें Facebook Account को Secure करने के लिए 2-Factor Authentication का इस्तेमाल कैसे करते है और इसकी मदद से आप अपने Account को Hack होने से कैसे बचा सकते है और अपने Account को Hackers से कैसे Secure कर सकते है। इसकी जानकारी हम आपको आज देने वाले है।

2-Factor Authentication को इस तरह  Enable करें। 
  1. सबसे पहले अपने Facebook App को Open करें।
  2. Facebook App को Open करने के बाद ऊपर Right Side में 3 Lines पर Click करना है। 
  3. 3 Lines पर Click करने के बाद Settings & Privacy Option पर Click करना है। 
  4. Settings & Privacy Option पर Click करने के बाद आपको Privacy Shortcuts पर Click करना है। 
  5.  Privacy Shortcuts पर Click करने के बाद आपको Use Two Factor Authentication पर Click करना है। 
  6. Use Two Factor Authentication पर Click करने के बाद आपको 2 Options दिखाई देंगे Authentication App और Text Message ( SMS )
पहला तरीक़ा Text Message ( SMS )

अगर आप Text Message ( SMS ) वाला Option चुनते है तो आपको एक Number दर्ज करना होगा और इसी Number पर Verification Code भेजा जायेगा। 
  1. Text Message ( SMS ) वाले Option को Active करने के लिए आपको Text Message ( SMS ) पर Click करना है। 
  2. Text Message ( SMS ) पर Click करने के बाद आपको अपना Number दर्ज करना है। 
  3.  Number दर्ज करने के बाद आपको Continue पर Click करना है। 
  4. Continue पर Click करने बाद आपने जो Mobile Number दर्ज किया है उस पर Verification Code प्राप्त होगा आपको Verification Code को Verification Box में डालना है और Continue पर Click करना है। 
  5. Continue पर Click करने के बाद आपको अपना Password डालना हैऔर Continue पर Click करना है और आपका Two Factor Authentication Activate हो जायेगा। 
दूसरा तरीका 

Authentication Aap वाला तरीका Computer या Laptop में करता है इसलिए आप इसको Laptop या Computer पर ही Use करें। इसको Activate करने के लिए आपको अपने Mobile Phone में Google Authenticator App को डाउनलोड करना होगा तभी ये तरीके को Activate किया जा सकेगा तरीके को Active करने लिए नीचे दिए Steps Follow करें। 
  1. सबसे पहले Google Chrome Browser में अपने Facebook Account मे Login करें। 
  2. Facebook Account मे Login करने के बाद Facebook Settings में जाये। 
  3. Facebook Settings में जाने के बाद Security And Login में जायें। 
  4.  Security And Login में जाने के बाद Use Two Factor Authentication पर Click करना है। 
  5. Use Two Factor Authentication पर Click करने के बाद आपको Authentication Aap पर Click करना है। 
  6. Authentication Aap पर Click करने के बाद आपको अपना Password डालना है। 
  7. अपना Password डालने के बाद आपको Continue पर Click करना है। 
  8. Continue पर Click करने के बाद आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से आपको किसी एक पर Click करना है और Continue पर Click करना है। हम आपको पहले और दूसरा दोनों में से किसी एक की सलाह देंगे। 
  9. Continue पर Click करने के बाद Log in to Googel पर Click करना है। 
  10. Log in to Googel पर Click करने के बाद आपको आपको Account को Choose करना है Email Verification होने के बाद आपको Ok करना है और Continue पर Click करना है। 
  11.  Continue पर Click करने के बाद आपको Computer Screen पर दिख Qrcode Google Authenticator से Scan करना है Scan करने के बाद आपको Google Authenticator App में Add Account पर Click करना है Add Account karne के बाद आपके Computer Screen पर Continue करना है और आपके Moblie में दिख रहे 6 अंक के Code को Fill कर देना है और आपका Two Factor Authentication Activate हो जायेगा 
कुछ याद रखने योग्य बातें 

  1. Two Factor Authentication का Use करने के लिए आपकी Facebook Account में जो Mobile Number आपके पास होना चाइए क्योकि उस Number पर Verification Code आता है और आप बिना Verification के आप Facebook में Login नहीं कर सकते। 
  2. अगर आप Authentication Aapवाला तरीका चुनते है तो आपको Google Authenticator को अपने Play Store से Download करना होगा क्योकि यह आपके QRcode को Authenticate करेगा। 
  3. अगर आप Security Chek में Log in with your Google account के साथ जाते है तो आपको अपना एक Google Account से Login करना होगा। 
  4. अगर आप Security Chek में Get a code sent to your email address के साथ जाते है तो जो Email आपके Facebook Account में जुड़ा है उसी पर Verification Code आयेगा। 
  5. अगर आप Security Chek में Identify photos of friends के साथ जाते है आपको अपने Friends के photos को Verify करना पड़ेगा। 
  6. अगर आप Security Chek में Identify your recent comments के साथ जाते है तो आपको अपने Recent Comment को  Identify करना होगा। 

उम्मीद है की अपने Facebook Account को Secure कैसे करें? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।