Android Mobile मे Whats App Messages को Schedule कर सकते है ?

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस पोस्ट मे हम आज बात करने वाले है कि अपने Android Mobile मे Whats App Messages को Schedule कर सकते है ? पिछली Post मे हमने बताया था कि अपने आप को अनचाहे Whats App Groups मे Add होने से कैसे बचा सकते है?

Whats App दुनिया का सबसे Favourite Messaging App है और इसमें बहुत सारे Fratures की भरमार है हालाँकि ये Feature Whats App ने Official पेश नहीं किया है पर आप Whats App Messages को कई सारे Third Party Apps के जरिये Schedule कर सकते। 



Whats App मे बहुत सारे Feature मौजूद है पर Whats App ,मे एक Feature की कमी सबको खलती है और वो Feature है Whats App Messages को Schedule करना हालाँकि Whats App ने इस Feature को अब तक पेश नहीं किया है जिसके कारण हम सबको बहुत परेशनी होती है जैसे कि अपने Best Friends को Birth Day बाले दिन सबसे पहले Message भेजने  के लिए आपको रात के 12 बजे तक उल्लू की तरह जागना पड़ता है अगर Whats App मे Schedule Message का Feature होता तो आपको रात के 12 बजे तक नहीं जागना पड़ता भले ही Whats App ने इस Feature को अब तक न जोड़ा हो पर हम  इस परेशानी को दूर करने का तरीका बताएँगे Android SmartPhone पर Whats App Messages को Schedule करने के लिए कई और तरीके मौजूद है तो चलिए जानते है क्या है वो तरीका जिसकी मदद से आप अपने Whats App Message को Shedule कर सकते है। 

अपने Android Mobile पर Whats App Message कैसे Shedule  करें?

1 सबसे पहले आपको अपने Play Store को Open करना है।



2 Play Store को Opne Karne के बाद आपको Play Store मे SKEDit App का Download करना है। 



SKEDit App का Download करने के बाद उसको Opne करना है। 



4 SKEDit को Open करने के बाद आपको इसमें Sign-Up करना है। Sign-Up करने के बाद Sign-in करना है। 



SKEDitApp मे Sign-in करने के बाद Open करना है और Whats App को Choose करना है। और Done पर Tap कर देना है 



Whats App को Choose करने के बाद आपको Whats App पर Tap करना है। 



Whats App पर Tap करने के बाद आपको Enable Accessibility पर Click करना है। 



Enable Accessibility पर Click करने के बाद नीचे आना है और SKEDit Option पर Click करना है और SKEDit को On कर देना है 



10 SKEDit को On कर देने के बाद SKEDit App को Open करना है Whats App पर Click करना है और अपना Message Type करना है आप किस को Message भेजना चाहते है उसको चुनना है Date और Time चुनने के बाद आपको Rite Side मे ऊपर Save कर देना है। 




कुछ खास बातें 
1 Whats App पर Whats App Message को Schedule करने का कोई Official Feature उपलबध नहीं है।आप Third Party Apps की मदद से Whats App Messages को Schedule कर सकते है। 
2 SKEDit एक Third Party App है। 
3 अगर आप Add WhatsApp Recipient(s) पर Click करेंगे तो आप जिस व्यक्ति को Message भेजना चाहते है उसको चुन पाओगे। 
4 और आप नीचे अपना Schedule बना पाओगे जैसेकि Time,And Date And Repeat Schedule भी सेट कर सकते है जैसेकि आपको Message Hourly,Daily,Weekly,Monthly या Yearly भेजना है। 
5  अगर आप Message पर Click करोगे तो आप उसमे अपना Message Type कर पाओगे। 
नीचे आपको Ask Me Before Sending Option दिखेगा अगर आप इस Option को On करेंगे तो यह Message भेजने से पहले आपको एक Notification भेजेगा अगर आप Ask Me Before Sending को Off रखते है तो यह बिना Notification भेजे यह Message को Send कर देगा अगर आप अपने Friend को Birth Day Wish करना चाहते है तो आप इसे Off रखे। 

यह भी पढ़ें अपने आप को अनचाहे Whats App Groups मे Add होने से कैसे बचा सकते है?

उम्मीद है कि अपने Android Mobile मे Whats App Messages को कैसे Schedule करते है? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप हमारे इस Post Social Media पर share करके हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमको नीचे Comment box मे पूंछ सकते है।