Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में हम आज बात करने वाले है की Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है ?पिछले Post में हमने आपको बताया था की आप किस तरह Google Adsense Account कैसे Delete कर सकते है? 

what is google adsense how to work
google adsense


आप में से बहुत से लोगो ने Google Adsense का नाम तो सुना ही होगा अगर आप एक Youtuber या एक Blogger है तो आपको Google Adsense के बारे में पता होगा अगर आप एक Youtuber या Blogger नहीं है तो इस Post हम आज आपको बताने वाले है की Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Google Adsense क्या है ?

Google Adsense एक Google का ही Program है जो Blog,Website या Youtube Channel पर Adds को दिखता है और उन Adds के बदले में Google आपको पैसे देता है ज्यादातर Youtuber और Blogger इसी के ऊपर Depend रहते है अगर आपकी Adsense Account Approved है तो आप अपने Blog,Website या Youtube Channel पर अपने हिसाब से Adds लगा सकते है Google Adsense आपको 2 तरह से पैसे देता है। 
  1. Impression 
  2. Clicks 

Impression 

ये आपको आपकी Website या Blog पर Adds देखने के पैसे देता है जैसे कि अगर आपकी Website या Blog पर किसी Add को 1000 बार देखा जाता है तो Google Adsense आपको $1 देगा 

Clicks

इस Method में Google Addsense आपके Blog या Website पर दिखाए जा रहे Adds पर Click होने पर पैसे देता है जैसे की अगर कोई Visiter आपके Blog या Website पर आता है और वो किसी Add पर Click करता है तो Google Adsense आपको पैसे देगा हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर वो Visiter India से है तो Google Adsense की तरफ से आपको 0.03 से लेकर 0.10 तक आपको मिल सकता है अगर वही Visiter India के बाहर से आपकी Website या Blog पर Visit करता है और किसी Add पर Click करता है तो Google Adsense से आपको 0.10 से लेकर $1 तक मिल सकता है क्योंकि ये Google ने Publish नहीं किया है कि कितने Clicks पर कितने पैसे मिलेंगे। 


Google Addsense कैसे काम करता है ?

Google Adsense Publisher को अपनी Website या Blogg पर Adds Publish करने के पैसे देता है Adsense की मदद से आप Blog या Website पर अपने Visiters के हिसाब अपनी Website या Blog पर Adds लगाकर पैसे कमा सकते है जैसे कि अगर किसी व्यक्ति को अपने किसी Product या कसी Compny का Online Publicity Google से कराना चाहता है तो वह Google के AdWords Program Contect करेगा और Deal होने के बाद उस Compny के Adds आपकी Website या Blog या दिखाई देंगे Google के Adwords Program ने जो पैसे उस Compny वाले से लिए थे उसके 60 % Google आपको देता है। 


उम्मीद है कि Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है ?की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारे इस Post को Social Media पर Share करके हमरी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है आप हमको नीचे Comment Box में बेझिझक पूंछ सकते है