Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ?
April 12, 2021
Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ? के बारे हिंदी में बताएँगे
अगर आपको हाल ही में Google Adsense का Approval मिला है और आपको Google Adsense में एक Earning At Risk का Option Show हो रहा है तो आपको इसको Fix करना बहुत जरुरी है अगर आप इसको Fix नहीं करेंगे तो इस Effect आपकी Earning पर पड़ सकता है इसलिए इसे Fix करना बहुत जरुरी है
इस Post में हम आपको Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ? के बारे में बताने वाले है आप इस Problem को कुछ Steps को Follow करके Add कर सकते है अगर आपके Adsense में ये Problem आ रही है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें
Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- 2021 में Free में Website कैसे बनायें ?
Ads.txt File कैसे Download करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Adsense Account में Login होना है
- इसके बाद आपको ऊपर Fix Now पर Click करके Download पर Click करते ही आपकी Ads.txt File Download हो जाएगी
- ये एक.txt File की Formet में Download होगी आपको इस File को Open करना है और उसको Copy कर लेना है
Ads.txt File कैसे Add करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard में Login होना है
- इसके बाद आपको Left Side में Settings में आना है
- अब आपको Monetisation के नीचे Enable custom ads.txt को Enable कर देना है
- इसके बाद आपको अपनी Ads.txt File को Open करना करके उसको Copy कर लेना है
- अब आपको Custom ads.txt पर Click करके उस Code को Paste कर देना है और Save पर Click कर देना है
Read Also :- Wordpress में Ads.Txt File कैसे Add करें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ? के बारे में हिंदी में बताया है आप अपने Blogger के Website में कुछ आसान से Steps को Follow करके Blogger की Website में Ads .txt File को Add कर सकते है
उम्मीद है कि Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करके हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।