Developer Options क्या है ? Developer Options के 12 Hidden Features

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस पोस्ट मे हम आज बात करने वाले है कि Developer Option क्या है ? अगर आप Android Mobile Phone Use करते है तो आपने कभी ना कभी Developer Option का नाम तो सुना होगा इस Post मे हम इसी के बारे मे करने वाले है।


Developer Option क्या है ?


Developer Option Android Mobile का एक Hidden Feature है जो कि Advance Users या Developers के लिए होता है अगर आपको Developer Option के बारे मे जरा सी भी जानकारी है तो आप Developer Option को Use कर सकते है। इसे Activate करना बहुत ही आसान है। Developer Option को Activate करने के बाद आप Developer Option के बहुत सारे Hidden Feature का लाभ उठा सकते है। जैसे Mobile की Performance बढ़ाना ,Background मे चलने वाले App को रोकना ,Mobile को Costom Rom से Upgrade करना आदि है।

Developer Option के Benefits ( फायदे )


1 Developer Options की मदद से आप Show CPU Usage को Enable करके अपने Mobile Phone के CPU के Usage को देख सकते हो Show CPU Usage को  Enable करने बाद ऊपर Right Side मे CPU का Use दिखाई देगा (ध्यान रहे की इसको आप इस को हर समय Enable करके नहीं रख सकते  CPU Usage देखने के बाद आपको इसे Desiable कर देना है।)

2 अगर आपका Mobile Phone Hang होता है Mobile Apps को Slow Open करता है तो ऐसे मे Developer Options की मदद से Window Animation Scale को Off  करके आप अपने Mobile Phone को कई हद तक Fast कर सकते है।

3 Developer Options की मदद से आप Game Driver Preferences को Enable करके ये पता लगा सकते है की अआप्के Mobile Phone मे कौन से Apps Default Settings पर चल रही है.

4 Developer Options की मदद से आप OEM (Original Equipment Manufacturer) को Unlock करके OEM का फायदा उठा सकते है। Boot Loader को Unlock करने के बाद आप अपने Mobile Phone मे कोई भी Custom Rom को Use कर सकते है यदि आप अपने Mobile मे Custom Rom Install करते है तो आपका Mobile Phone पहले से कमजोर हो जायेगा।

5 Developer Options की मदद से आप USB Debugging Option को Enable करके USB Debugging का फायदा उठा है। USB Debugging का Use आपके Mobile Phone को Root करने Computer मे Mobile Storage को बिना Permission Use करने और Mobile Phone मे App Install करने के लिए किया जाता है।

6 Developer Options की मदद से आप Stay Awake Option को Enable करके Stay Awake Option का फायदा उठा सकते है। आप Stay Awake का Use ज्यादातर Amoled Screen वाले Mobile मे किया जाता है
यदि आपको Screen को बिना Tap किये Use करना है तो आप इस Option को Use कर सकते है।

7 Developer Options की मदद से आप Force 4x MSAA को Enable करके आप Games के Graphics  को बढ़ा सकते है। ध्यान रहे कि Force 4x MSAA को Enable करने के बाद आपके Mobile Phone की Battery बहुत जल्दी खत्म हो जाया करेगी।

8 Developer Options की मदद से आप Allow Mock Location को Enable करके आप किसी को भी Fake Location भेज सकते है। इस Option को Use करने के लिए आपको Play Store से Fake GPS location
App को Install करना है और Developer Options मे Allow Mock Location पर इस App को Select करना है अब आपको अपना Google Map Open करना है और आप अपनी मनपसंद Location Use कर  सकते है।

9  Developer Options की मदद से आप Stay Awake While Charging को Enable करके आप अपने Mobile की Screen को तब तक On रख सकते जब तक आपका Mobile Phone Charge होगा। Stay Awake While Charging का Use ज्यादातर Amoled Screen वाले Mobile Phones मे किया जाता है

10 Developer Options की मदद से आप Don’t keep activities को Enable करके आप अपने Mobile App की Activities पर नजर रख सकते है। और आप उन्हें बंद कर सकते है ताकि वो अगली बार तेजी से Open हो सकें।

11 Developer Options  की मदद से आप Wireless display certification को Enable करके आप अपने Mobile की Screen को अपने Television पर देख सकते है है। हालाँकि यह Option तभी काम करता है  जब आपका Television Android हो या आपका Television का Display Miracast Ready  Display हो।

12  Developer Options की मदद से आप Show Tabs को Enable करके आप अपने Mobile मे किस जगह Touch कर रहे हो उसको  Track कर सकते हो यह Feature  तब बहुत काम आता है जब आप एक Tutorial Video बना रहे है।

उम्मीद है कि Developer Options क्या है ? Developer Options के 12 Hidden Features की जानकारी आपको अच्छा लगी होगाी,आप हमारे इस Post को Social Media पर Share करके हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछ सकते है।