ख़राब Memory Card को कैसे ठीक करें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में हम आपको ख़राब Memory Card को कैसे ठीक करें ? के बारे में बताएँगे 

कभी न कभी हम अपने मोबाईल के अंदर Memory Card  डालते है और वह Detect नहीं होती है और कभी -कभी ऐसा भी होता है की हम ऐसा समझ ने लगते है की Memory Card ही खराब हो चुकी है, लेकिन ज़्यादातर वक्त ऐसा नहीं होता है।

लेकिन आज इस Post मे हम आपको बताएँगे कि आप कैसे अपने ख़राब Memory Card को घर बैठे कैसे ठीक कर सकते है इसके बारे में बताएँगे अगर आपको हमारा ये Post पसंद आता है तो हमारे इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें 

Memory Card ख़राब होने के कारण 

हम आपको बता दे कि ज्यादातर Memory Card के ख़राब होने का कारण Android Mobile Phone में Virus होता है अगर आपके Mobile Phone में Virus आ जाता है तो आपको अपने Memory Card के सभी Data को अपने Laptop या Computer में Save कर लेना चाहिए

ख़राब Memory Card को कैसे ठीक करें ? 

Trick 1 

  1. सबसे पहले आपको अपने Memory Card को अपने Computer से Connect करें 
  2. इसके बाद आपको My Computer में जाना है और Memory Card पर Right Click करके Formet पर Click करके Start पर Click कर देना है 
ऐसा करते ही आपका Memory Card Format हो जायेगा और आपके Memory Card से सारा Data और सभी तरह की Junk File और Virus भी Delete हो जायेगा 

अगर आपका Memery Card इस Trick से ठीक नहीं होता है तो एक और Trick है जिसकी मदद से आप अपने Memory Card को ठीक कर सकते है जो आइये जानते है इस Trick के बारे में 

Trick 2 

  1. अपने Momory Card को Computer से Connect करें और CMD को Open करें 
  2. अब अपने Memory Card का नाम उसमे डालें, जैसे की अगर Memory Crad का नाम L: है तो L: Typeकरके  Enter करें।

  3. इसके बाद Format L: Type कर Enter करें।

  4. इस Process के बाद आपको एक Confirmation के लिए Message आएगा। अब इसमें Yes के लिए Y या No के लिए N दबाएं।

  5. अब Y पर क्लिक करने के बाद आपका Memory Card Formet होना शुरू हो जाएगा। Formet होने के बाद आपका Memory Card सही हो जायेगा 

Read Also :- किसी भी Mobile का IMEI Number कैसे जानें ?


Conclusion :- 

इस Post में हमने आपको ख़राब Memory Card को कैसे ठीक करें ?  के बारे में हिंदी में बताया है 


उम्मीद है की ख़राब Memory Card को कैसे ठीक करें ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।