Facebook में Mobile Number कैसे बदलें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Facebook में Mobile Number कैसे बदलें ? के बारे बताएँगे 


Friends आपने अपने जिस Mobile Number से Facebook बनाया था यदि वो खो गया है या बंद हो गया है तो आपके लिए ये मुसीबत बन सकता है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने Facebook का Password भूल जाते है और Password Forget करने के लिए आपके Mobile Number पर OTP आता है 

OTP Verify करने के बाद ही आप अपने Password को Forget कर पायेंगे इसलिए आपको अपने Mobile Number बदल लेना चाहिए अगर आप अपने Mobile Number को नहीं बदलेंगे तो आप अपने Password को Forget नहीं कर पायेंगे इसलिए आपको अपने Mobile Number को बदल लेना चाहिए 



Facebook में Mobile Number कैसे बदलें ?

इस Post में हम आपको Facebook में Mobile Number कैसे बदलें के बारे में Step By Step बताएँगे हम आपको Mobile और Computer दोनों की मदद से कैसे बदलें इसके बारे में बताएँगे तो चलिए अपने बताते है आपको कि Facebook में Mobile Number कैसे बदलें ?

Mobile 

  1. जिस Facebook Account का Mobile Number आपको बदलना है उस Account को अपने Facebook Mobile App में Login करना है 
  2. इसके बाद आपको "Settings & Privacy" में जाकर "Settings" पर Click करना है 
  3. अब आपको "Text Messaging" पर Click करके "Add Mobile Number" पर Click करना है 
  4. इसके बाद आपको अपने Mobile Number डालना है और नीचे "Continue" पर Click करना है 
  5. अब आपके Mobile Number एक Confirmation Code आएगा आपको Code डालना है और "Continue" पर Click करना है 
जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपका New Mobile Number आपके Facebook Account से Link हो जायेगा लेकिन अब आपको अपने पुराने वाले Mobile Number को Delete करना है तभी आपके New Mobile Number OTP आयेंगे इसलिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें 

Facebook में से पुराना Mobile Number कैसे हटायें ?

  1. Mobile Number Add होने के बाद अब आपको Text Messaging Settings में दो Mobile Number दिख रहे होंगे 
  2. अब आपको अपने पुराने Mobile Number के नीचे "Remove" पर Click करके अपने पुराने वाले Mobile Number को हटा देना है 
  3. जब आप Remove पर Click करेंगे तो आपके सामने एक PopUp आएगा जिसमें "I Understand I Could  Lose Access To My Account" में Tick करके "Remove Number" पर क्लिक कर देना है। 
  4. इसके बाद आपको अपना Password डालना है और Remove Phone पर Click कर देना है 
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपका पुराना Mobile Number Delete हो जायेगा 



Computer 

  1. सबसे पहले आपको अपने LapTop या Computer में Facebook को Open करने अपने Account से LogIn हो जाना है 
  2. इसके बाद आपको Facebook की "Settings" में जाकर "Mobile" पर Click करके "Add New Mobile Number" पर Click करना है 
  3. इसके बाद आपको अपने "Country Code" Select करके "Mobile Number" डालकर आपको "Continue" पर Click करना है 
  4. इसके बाद आपको Mobile Number पर एक "Confirmation Code" आएगा आपको उस Code को डालना है और "Continue" पर Click करना है 
जब आप Ok पर Click करेंगे तो आपका Mobile Number आपके Account से Link हो जायेगा अब आप अपने पुराने वाले Mobile Number को Remove करना है इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है 

Facebook में से पुराना Mobile Number कैसे हटायें ?

  1. नया Mobile Number Add होने के बाद आपko Mobile Settings में आपको 2 Mobile Number दिख रहे होंगे 
  2. अब आपको पुराने वाले Mobile Number के नीचे "Romove" पर Click करने है 
  3.  इसके बाद आपके सामने एक PopUp Open होगा उसमे आपको "I Understand I Could  Lose Access To My Account" पर Tick करके "Remove Number" पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद आपको अपना Password डालना है और "Remove Phone" पर Click कर देना है 
जब आप इस सभी Steps को Follow करेंगे तो आपका Mobile Number हट जायेगा



Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको Facebook में Mobile Number कैसे बदलें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें