पानी में भीगे हुए SmartPhone को कैसे ठीक करें?

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में आज हम बात करने वाले है कि अगर आपका Smart Phone बारिश में भीग जाये तो आप किस तरह अपने Smart Phone को Kharab होने से बचा सकते है? और पिछले Post में हमने बताया था कि आप अपने Twitter Account को कैसे Secure करें ?

How to fix a water-soaked SmartPhone?in hindi step by step


बारिश का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में भीगने से बचने के लिए हम सब रैनकोट या छाते का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार हम सब जल्दबाजी में छाते या रैनकोट साथ में ले जाना भूल जाते है और हम भीग जाते है और साथ में हमारा Smart Phone भी भीग जाता है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपके लिए ऐसे Tips लेके आये है जिनकी Help से आप अपने Smart Phone को ठीक कर सकते है।

1 पानी में गिरने या बारिश में भीगने पर Phone को Switch Off कर दे 

अगर आपका Smart Phone पानी में गिर गया है या बारिश में भीग गया है और On हो रहा है तो उसको सबसे पहले आपको Switch Off कर दे और बार-बार On करने की कोशिश न करें अगर आप अपने Mobile Phone को बार-बार On करते है तो आपके Mobile Phone में Short Sircut हो सकता है और आपका Mobile Phone ख़राब हो सकता है इसलिए आप अपने Smart Phone को बार-बार  On ना करें।

2 अपने Smart Phone को Hair Dryer से सुखाये 

अगर आपका Smart Phone पानी में गिर गया है या बारिश में भीग गया है तो आपने Mobile Phone में से Sim Card और MemoryCard को आराम से निकले अगर आपके Smart Phone में Non Removable Battery है तो Short Sircut का खतरा बना रहता है इसलिए आप अपने Smart Phone को Fan या Hair Dryer की मदद से सुखाये Smart Phone में दिख रहे पानी को कपडे या नेपकिन की मदद से पोंछ दे।

3 अपने Smart Phone को चावलों में रख कर सुखाये 

अगर आपके पास Hair Dryer नहीं है और आपके Mobile Phone की Battery Removable है तो आप अपने Smart Phone और उसकी Battery को चावलों में 24 घंटे तक सूखने के लिया छोड़ दे ख्याल रहे कि Head Phone Jack में चावल न जाये HeadPhone Jack में चावल फसने से आपके Phone का Head Phone Jack  ख़राब हो सकता है।


4 अपने Phone को पूरा सूखने के बाद ही On करें

आप अपने Smart Phone को पूरा सूखने On करें अगर आपका Mobile Phone On नहीं हो रहा है तो उसको Charging में लगाए अगर फिर भी दिक्कत आ रही है तो आप अपने Mobile Phone को Mobile Repairing की Shop या Service Center ले जाएँ और Mobile Phone को Repyer कराये।

यह भी पढ़ें अपने Twitter Account को कैसे Secure करें ?

उम्मीद है की पानी में भीगे हुए SmartPhone को कैसे ठीक करें? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।