Online Sim बंद कैसे करें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Online Sim बंद कैसे करें ? के बारे में बताएँगे Online Sim बंद कैसे करें ?


Friends अगर आप अपने नाम पर Register किसी UnKnow Number को बिना किसी भागदौड़ के बंद करना चाहते तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें क्योंकि इस Post में हम आपको इसी के बारे में Step By Step बताने वाले है
लेकिन ऐसे में आपको नहीं पता है कि वो UnKnow Number आपके नाम पर Register है या नहीं तो आप हमारे "आपके नाम पर कितने Sim Active कैसे पता करें ?" नामक Post को पढ़कर पता कर सकते है तो आइये  जानते है कि आपके नाम पर Register किसी भी SIM को बंद कैसे करें ?

Online Sim बंद कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको "TAFCOP" नामक Website को अपने Computer और Mobile में Open करना है 
  2. इसके बाद आपको अपना Aadhar Register Mobile Number Enter करना है और "Request OTP" पर Click करना है 
  3. अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP डालना है और "Validate OTP" पर Click करना है 
  4. इसके बाद आपके नाम पर जितने Number Register होंगे उन सब की List आपके सामने आ जाएगी 
  5. अब आपको जिस भी Number को बंद करना है उस पर Tick करें और नीचे "Report" पर Click करें 
Friends जैसे ही आप Report पर Click करेंगे तो आपको Request Submit हो जाएगी और बदलें में आपको एक Tracking Code भी Provide कर दिया जायेगा आप इसी Code की मदद से अपनी Request को Track कर सकते है आपकी SIM अगले 24 से 48 घंटे में बंद कर दी जाति है 


Conclusion :- 


उम्मीद है की Online Sim बंद कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।