अपनी Facebook Profile को कैसे Lock करें और कैसे Unlock करें ?
August 16, 2020
Hello Friends Technical Ganesh मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस पोस्ट मे आज हम बात करने वाले है कि आप Whats App मै Dark Mode कैसे Enable और Desiable कर सकते है ? पिछले Post मे हमने आपको बताया था कि Whats App मे Chat Wallper कैसे बदले ? Post पढ़ने के लिए Click करें।
जाने-पहचाने Social Media App Facebook ने दूर बैठे दोस्तों से बातचीत को काफी आसान बना दिया है। लोगों को सहूलियत देने के साथ-साथ Facebook अपने यूजर्स को कुछ फीचर्स भी देता है, जानिए फेसबुक ने एक नए "लॉक प्रोफाइल" फ़ीचर की घोषणा की है जो उपयोगकर्ताओं को प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी जानकारी को किसी भी व्यक्ति द्वारा देखे जाने से बचाने में सक्षम करेगा जो उनकी 'मित्र सूची' में नहीं है। यह सुरक्षा सुविधा भारत में लोगों, विशेष रूप से महिलाओं" के लिए डिज़ाइन की गई है जो फेसबुक पर अपनी जानकारी पर अधिक नियंत्रण चाहते है।
जाने-पहचाने Social Media App Facebook ने दूर बैठे दोस्तों से बातचीत को काफी आसान बना दिया है। लोगों को सहूलियत देने के साथ-साथ Facebook अपने यूजर्स को कुछ फीचर्स भी देता है, जानिए फेसबुक ने एक नए "लॉक प्रोफाइल" फ़ीचर की घोषणा की है जो उपयोगकर्ताओं को प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी जानकारी को किसी भी व्यक्ति द्वारा देखे जाने से बचाने में सक्षम करेगा जो उनकी 'मित्र सूची' में नहीं है। यह सुरक्षा सुविधा भारत में लोगों, विशेष रूप से महिलाओं" के लिए डिज़ाइन की गई है जो फेसबुक पर अपनी जानकारी पर अधिक नियंत्रण चाहते है।
फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर क्या करता है?
फेसबुक का कहना हैअगर आपने Lock Profile Feature को On कर रखा है तो लॉक प्रोफाइल फीचर गैर-मित्र उपयोगकर्ताओं को आपकी फोटो डाउनलोड नहीं करने देता और फ़ोटो को कवर कर देता है । इसी तरह, पुराने और नए पोस्ट भी गैर-मित्रों द्वारा नहीं देखे जा सकते हैं यदि सुरक्षा सुविधा चालू है। तो चलिए जानते है की आप किस तरह से Facebook Lock Profile Feature को Enable Kar सकते है।
1 सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open करना है।
2 अब आपको Right Side मे दिए गए 3 Lines पर क्लिक करना हैं।
3 अब आपको अपने Name यानि की आपकी अपनी Profile Open करनी है।
4 अब आपके सामने आपकी Profile Open हो चुकी है Add Story के बगल मे आपको 3 Dotts पर क्लिक करें।
5 अब आपको Lock Profile Option पर क्लिक करें।
6 नीचे दिए गए Lock Your Profile Option पर क्लिक करें।
7 अब आपकी Profile Lock हो चुकी है। देखने के लिए कृपया Refrish करें।
Facebook Profile को Unlock करना उतना ही आसान है जितना की Lock करना। अगर आप अपनी Facebook Profile को Unlock करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें।
1 सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open करना है।
यह भी पढ़े। Whats App मे Chat Wallper कैसे बदले ?
2 अब आपको Right Side मे दिए गए 3 Lines पर क्लिक करना हैं।
3 अब आपको अपने Name यानि की आपकी अपनी Profile Open करनी है।
4 अब आपके सामने आपकी Profile Open हो चुकी है Add Story के बगल मे आपको 3 Dotts पर क्लिक करें।
5 अब आपको UnLock Profile Option पर क्लिक करें।
6अब आपको Unlock Option पर click करना है
7अब आपको नीचे दिए गए UnLock Your Profile Option पर क्लिक करें। और Ok दवा दे।
8 अब आपकी Profile UnLock हो चुकी है। देखने के लिए कृपया Refrish करें। आपकी Profiel Unlock हो चुकी है।
उम्मीद है कि अपनी Facebook Profile को कैसे Lock करें और कैसे Unlock करें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करके हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।