Facebook Account की Access आपने किस-किस को दी है कैसे पता करें ?

Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार में Tech Gyan In Hindi और Technical Ganesh का मालिक हूँ इस Post में हम आपको Facebook Account की Access आपने किस-किस को दी है कैसे पता करें ? के बारे बताएँगे 

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Facebook को दुनिया भर में Use किया जाता है क्योंकि ये विश्व का सबसे बड़ा Social Media Website है यहाँ पर लोग रोजाना अपने नए दोस्त बनाते है और उनके साथ अपने Photos और Videos को Share करते है 

बहुत से लोग Facebook का इस्तेमाल किसी नयी Website पर अपने Account को Creat करने के लिए करते है और बहुत से लोग नए नए लोगों से दोस्ती करने के लिए कुछ लोग ऐसे भी है जो Facebook का इस्तेमाल अपने Product को Promote उससे अच्छे पैसे कमाते है और कुछ लोग Affiliate Marketing भी करते है 

लेकिन क्या आपको पता है की Facebook पर आपके Data को बेचने के इल्जाम लगते रहे है क्योंकि ये सभी बड़ी बड़ी Compny अपने Users के Data को अपने फायदे के लिए बेच देती है और इसके बदले में उनको बहुत से पैसे भी मिलते है 

लेकिन इस Post में हम आपको Facebook Account की Access आपने किस-किस को दी है कैसे पता करें ? के बारे में बताएँगे जो लोग Facebook का इस्तेमाल से किसी नयी Website पर अपना Account Creat कर लेते है और वो अपने Facebook Acount का Access उस Website का दे देते है 

हम आपको आपने अपने Facebook Account को Access करने कि Permission किस किस को दी है इसके बारे में बताएँगे अगर आपने भी अपने Facebook Account को Access करने कि Permission किसी Website या App को दी है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें 

Facebook Account की Access आपने किस-किस को दी है कैसे पता करें ?

इस Post में हम आपको Mobile और Computer से कैसे पता करे दोनों के बारे में बताने वाले है तो आइये जानते है इन दोनों तरीकों के बारे में 

1.Computer 

  1. सबसे पहले आपको अपने Facebook Account को अपने Computer या Laptop में Open कर लेना है 
  2. इसके बाद आपको Notification Icon के बगल में Account Button पर Click करना है 
  3. इसके बाद आपको Settings & Privacy पर Click करके Settings पर Click करना है 
  4. इसके अब आपको Left Side के Menu को नीचे Slide करने है और Apps & Website पर Click करना है 

इतना करते ही आपके सामने वो सभी Apps और Website आ जाएगी जिनको आपने अपने Facebook Account को Access करने कि Permission दी है अगर आप इनकी Permission को Remove करना चाहते है तो Remove Button पर Click करके Delete कर सकते है 

Read Also :- Facebook पर Friend List कैसे Hide करें ?

Read Also :- Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ?

2.Mobile

  1. आपको अपने Account को Facebook App में Login करके Open कर लेना है 
  2. इसके बाद आपको Right Side में 3 Lines पर Click करना है 
  3. अब आपको Settings & Privacy पर Click करके Settings को Open कर लेना है 
  4. अब आपको Apps And Website पर Click करके अपने Account कि Permission देख सकते है और Remove Button पर Click करके उन सभी Permissions को Remove भी कर सकते है

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको Facebook Account की Access आपने किस-किस को दी है कैसे पता करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें