Redmi,Xiaomi,Poco और Mi के Mobiles मे Developer Options को कैसे Enable कर सकते है ?

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस पोस्ट मे हम आज बात करने वाले है कि Redmi,Xiaomi,Poco और Mi के Mobiles मे Developer Options को कैसे Enable कर सकते है ? पिछली Post मे हमने बताया था कि Realme के किसी भी Divice मे Developer Options को Enable कर सकते है ? Post को पढ़ने के लिए Click करें।


1 सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone की Settings को Open करना है।


2 Mobile Phone की Settings को Open करने के बाद आपको About Phone मे जाना है।


3 About Phone मे जाने के बाद आपको MIUI Version पर आपको 7 से 10 बार आपको Tap करना है।


4 MIUI Version पर 7 से 10 बार Tap करने के बाद आपको आपकी Screen पर एक Pop UP Message दिखा होगा कि आपके Mobile Divice मे Developer Options Enable हो चुका है। आपके Mobile Phone मे Developer Options Enable हुआ है या नहीं यह देखने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करें।


5 आपके Mobile Phone मे Developer Options Enable हुआ है या नहीं यह देखने के लिए अपने Mobile Phone की Settings मे आना है और आपको Additional Settings मे जाना है।


6 Additional Settings मे जाने के बाद आपको थोड़ा नीचे आना है और आपका Developer Options पर Click करना है।


7 Developer Options पर Click करने बाद आप का Developer Options Enable हो चुका है। और आप Developer Options के Features का आनंद उठा सकते है।

यह भी पढ़ें। Realme के किसी भी Divice मे Developer Options को Enable कर सकते है ?
यह भी पढ़ें। Developer Options क्या है ?

उम्मीद है कि Redmi,Xiaomi,Poco और Mi के Mobiles मे Developer Options को कैसे Enable कर सकते है ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस Post को Social Media पर Share करके हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछ सकते है।