Facebook Page को Delete कैसे करें ?
3 minute read
Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Facebook Page को Delete कैसे करें ? के बारे में बताएँगे
Facebook Page को Delete कैसे करें ?
आप अपने Facebook Page को Computer या Mobile दोनों से ही Delete कर सकते है इस Post में हम आपको Mobile और Laptop या Computer से Facebook Page कैसे Delete करते है इसके बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है की Facebook Page को Delete कैसे करें ?
Read Also :- अपने Facebook Account को Secure कैसे करें ?
Read Also :- Mobile से Facebook Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- 2021 में Facebook Page कैसे बनायें ?
Computer या Laptop
- सबसे पहले आपको अपने Browser में अपने Facebook Account में Login होना है
- इसके बाद आपको Pages में आना है और अपने उस Page को Select करना जिसको आप Delete करना चाहते है
- इसके बाद आपको Left Side में सबसे नीचे Settings पर Click करना है
- अब आपको General पर Click करना है और सबसे नीचे Remove Page पर Click करना है
- इसके बाद आपको Delete पर Click करने के बाद आपको Delete Page पर Click कर देना है
Mobile
- सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open करना है और अपने Facebook Account से Login होना है
- इसके बाद आपको Right Side में 3 Lines पर Click करके Pages को Open करना है
- अब आपको अपने Facebook Page को Select करके उसको Open करना है और Settings में आना है
- इसके बाद आपको General पर Click करके Remove Page में Delete पर Click करना है
- अब आपको Delete Page पर Click करते ही आपकी Request Submit हो जायगी
Read Also:- Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ?
Read Also:- Blogging से पैसे कमाने के 5 Best तरीके
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको Facebook Page को Delete करने के 2 तरीकों के बारे में बताया है आप इन दोनों तरीकों को उपयोग करके अपने Facebook Page को Delete कर सकते है
उम्मीद है कि Facebook Page को Delete कैसे करें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछें