Blogging से पैसे कमाने 5 best तरीके

  नमस्ते दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप कैसे अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको मेरे दिए हुए 5 तरीकों को फॉलो करना होगा ताकि आप अपने ब्लॉग से इन तरीकों से पैसे कमा सको।

1.Google Adsense 

अगर आपका ब्लॉग नया है और उस में अच्छा खासा traffic आता है तो फिर आप AdSense को Apply कर सकते है।Apply करने के लिए आपको emailid की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास email नहीं है तो फिर आप Mobile Se Email ID Kaise Banaye आर्टिकल पढ़ कर बना सकते है।

Email बनाने के बाद आपको AdSense.com पर जाना होगा और उसके बाद आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा। ये सब कुछ करने के बाद आपको एक या दो दिन में AdSense की तरफ से Approval का reply आ जायेगा।

Approval होने के बाद आपकोautoads का AdUnit अपने ब्लॉग पर लगाना होगा और उसके बाद आपके वेबसाइट पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जायेगा। विज्ञापन शुरू होने के बाद अगर कोई भी user आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो आपको उस क्लिक के बदले में पैसे मिल जायेंगे।

Read Also:- Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ?

Read Also:- Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ?

आपके AdSenseaccount में $100 जमा होने के बाद आपको गूगल ये पैसे आपके BankAccount में transfer करेगा।

2.Affiliate Marketing

अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Affiliate marketingभी एक अच्छा रास्ता है। क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग पर reviews के बारे में लिखते है तो फिर आप उन products के Affiliate links को आर्टिकल के एंड में रख सकते है। और अगर मैं बात करो ये Affiliate links आपको कहां से मिलेंगी तो फिर आप amazonFlipkartClickbank का Affiliate program Join कर सकते हैं।

Read Also:-  Blogger में Table Content कैसे Add करें ?

Read Also :- Facebook पर Follow Button कैसे लायें ?

Read Also :- Josh App क्या है Josh App कैसे Download करें ?

Affiliate program join करने के बाद आपको आप किसी भी product का Affiliate link Generate कर सकते हो अपने Affiliate Dashboard से और जितने भी आप आपके उस Affiliate Link से product को खरीदे गे तो आपको उसका commission मिल जायेगा।

3.Sell Ebook

अगर आपका ब्लॉग education से संबंधित है तो फिर आप अपनी eBook बना कर अपने audience को बेच सकते है। अगर आपको eBook बनानी नहीं आती है तो उसके लिए आप एबूक कैसे बनाये आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

जब आप अपनी eBook बनायेंगे तो उसके बाद आपको वह आपने वेबसाइट पर upload करनी होगी।Upload करने के बाद जितने भी आपके वेबसाइट पर users आयेंगे तो उस में से बहुत सारे लोग उस eBook को खरीद सकते हैं। लेकिन जब आपकी eBookinformative होगी तो तभी आपकी audience उस eBook को खरीद सकती हैं।




4.Sell Digital Product

अगर आपकी वेबसाइट software’s से संबंधित है तो फिर आप अपने वेबसाइट पर digitalProducts को बेच सकते है। जैसे कि WordPress Themes, WordPress plugins आदि जैसे digitalproducts को बेच सकते हैं।

DigitalProducts को बेचना बहुत ही आसान है। क्योंकि आपको केवल अपने वेबसाइट में WooCommerce का plugin और इसके साथ-साथ Digital Products का plugininstall करना होगा और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी के साथ किसी भी digitalproduct को अपने वेबसाइट यानी अपने ब्लॉग के द्वारा बेच सकते हो।

5.Sell Physical Products

PhysicalProducts को बेचने से पहले आपके पास Physical के products होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी भी T-shirt की फोटोupload करेंगे और अगर आपका कोई user उस T-shirt को खरीदता है तो आपको वह उस user तक पहुँचाना बहुत ही जरूरी है।

अगर मैं आपको अब आसान भाषा में समझाऊं तो आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट पर WooCommerce का plugininstall करना होगा और इसके बाद उन products की images को upload कर सकते हो जो कि आपके पास होंगे और इसके बाद अगर आपके वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति किसी भी product को खरीदता है तो आप किसी भी courier कंपनी के द्वारा उस व्यक्ति तक उस product को पहुंचा सकते हो।

निष्कर्ष

अगर आपको ब्लॉगिंगसे पैसे कैसे कमाए आर्टिकल अच्छा लगा है तो फिर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको कोई भी हेल्प चहिये तो फिर आप नीचे कमेंट कर सकते हो।