FaceBoook पर Follow Button कैसे लायें ?
3 minute read
Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको FaceBoook पर Follow Button कैसे लायें ? के बारे हिंदी बताएँगे
जैसा कि आप और हम सभी जानते है कि Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Social Media PlatForm है Facebook पर हजारों लोग रोजाना अपने मनपसंद Photos और Videos को Facebook पर Upload करके अपने Friends के साथ Share करते है
यहाँ पर लोग रोजाना नए-नए दोस्त बनाते है और उनके साथ Facebook Massanger के साथ Chat और Video Call पर बात करते है इसके साथ Facebook पर लोग एक दुसरे के Photos और Videos को Like और Share करने के साथ-साथ उन पर Comment भी करते है
Read Also :- Facebook Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- Facebook Profile को कैसे Lock करें ?
लेकिन आपने कभी न कभी ये जरुर देखा होगा कि कुछ Facebook Profiles पर Add Friends की जगह आपने Follow का Button देखा होगा अगर आप भी अपने Facebook Profile पर Add Friends की जगह अगर Follow Button लगाना चाहते है तो आप हमारे इस Post शुरू से अन्त तक जरुर पढ़ें
क्योंकि इस Post में हम आपको Facebook पर Add Friend की जगह Follow Button कैसे लगाते है इसके बारे में बताने वाले है आप अपनी Facebook Profile पर Follow Button लगाकर अपने Friends को चौका सकते है क्योंकि ये Facebook का एक Unique Feature है
हमें Facebook पर Follow Button क्यों लगाना चाहिए ?
Facebook पर Follow Button लगाने से Facebook पर हम सिर्फ वही लोग Friends Request भेज पाएंगे जो हमारे Facebook Friends के Freinds होंगे और बाकी के सभी लोग हमको Facebook पर Friends Request नहीं भेज पाएंगे वो लोग हम Follow कर पाएंगे
Read Also:- Google Chrome में Dark Mode कैसे Enable करें ?
Read Also :- YouTube में DarkMode कैसे Enable करें ?
Facebook पर Follow Button कैसे लगायें ?
- आप जिस Account पर Follow Button लगाना चाहते हो उसे Login करके ऊपर के Right Side में ऊपर 3 Lines पर Click करना है
- उसके बाद आपको नीचे Settings & Privacy के ऊपर Click करना है
- अब आपको सबसे ऊपर Settings का Option दिखेगा आपको उस पर Click कर देना है
- आप जैसी Settings में आ जाएंगे वहां पर आपको नीचे की तरफ जाना है वहां पर Privacy Settings का Option दिखेगा है आपको Privacy Settings पर Click कर देना है ।
- इसके बाद आपको Who Can Send You Friend Request पर Click करके आपको Friends Of Friends पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको वापस फिर से Settings में आना है और Public Post पर Click करके आपको इनमे से आपको 1, 2 और चौथे Option में Public को Tick कर देना है
- आपको अपनी Profile को Open करना है और 3 Dotts पर Click करना है
- अब आपको Edit Profile के ऊपर चले जाना है।
- उसके बाद आपको Edit Details में जाकर Followers को Tick करके Save कर देना है
Read Also :- Blogger में Table Content कैसे Add करें ?
Read Also :- Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ?
Read Also :- अपने Facebook Account को Secure कैसे करें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको FaceBoook पर Follow Button कैसे लायें ? के बारे में हिंदी में बताया है आप अपने Facebook पर Follow Button लगाकर अपने दोस्तों को चौकाने के साथ-साथ Unknow Person के Friends Request भेजने से भी बच सकते हैं
उम्मीद है कि FaceBoook पर Follow Button कैसे लायें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछ सकते है।