Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ?
3 minute read
Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ? के बारे में हिंदी में बताएँगे
जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Blogger की मदद से कोई भी बिना किसी Domain Name और Web Hosting के Free में Blog बना सकता है लेकिन जो Customization Wordpress पर मिलती है वो Customization Blogger पर आपको नहीं मिलाती यहाँ पर आपको Minimum Customization मिलती है
Read Also:- WebHosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?
Read Also:- Domain Name क्या है या कितने प्रकार के होते है ?
Read Also:- 2021 में Free में Website कैसे बनायें ?
अगर आप एक New Blogger है तो आप बिना किसी झिझक के Blogger पर अपना Blog बना सकते है जब आप एक Professional Blogger बन जाये तब आप अपने Blogger Blog को Delete करके Wordpress पर अपना Blog Creat कर सकते है
इस Post में हम आपको Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करते है इसके बारे Step By Step बताने वाले है अगर आप अपने Blog को Wordpress पर बनाना चाहते है और Blogger के Blog को Delete करना चाहते है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें
Blogger Blog को Delete कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard में LogIn हो जाना है
- इसके बाद आपको Left Side में Settings पर Click करना है
- अब आपको थोडा नीचे आना है और Manage Blog में Remove Your Blog पर Click करना है
- अगर आप अपने Blog के Content को अन्य किसी Blog पर Use करना चाहते है तो आपको Download Blog पर Click करना है अगर आप अपने Blog के Content को Use नहीं करना चाहते है तो आपको Delete पर Click करना है
Read Also :- Whats'App में Chat Wallper कैसे बदलें ?
Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard में LogIn हो जाना है
- इसके बाद आपको Left Side में Settings पर Click करना है
- अब आपको थोडा नीचे आना है और Manage Blog में Remove Your Blog पर Click करना है
- अगर आप अपने Blog के Content को अन्य किसी Blog पर Use करना चाहते है तो आपको Download Blog पर Click करना है अगर आप अपने Blog के Content को Use नहीं करना चाहते है तो आपको Delete पर Click करना है
- इसके बाद आपको Permanently Delete पर Click करके एक बार और Permanently Delete पर Click करते ही आपका Blog Permanently Delete हो जायेगा
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आप Blog Permanently Delete हो जायेगा जब आप अपने Blog को Permanently Delete कर देते है तो आप अपने Blog को Restore नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आपने अपने Blog का BackUp लिया हुआ है और आप उसको किसी अन्य New Blog पर Upload कर पाएंगे
Read Also :- Blogger में Table Of Content कैसे Add करें ?
Read Also :- Blogger में Ads.txt File कैसे Add करें ?
Read Also :- Facebook पर Follow Button कैसे लायें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ? के बारे Step By Step हिंदी में बताया है वैसे तो Blogger Free में Blog बनाने का एक बहुत बढ़िया Platform है लेकिन Blogger Blog को Delete करने के आपके पास एक से ज्यादा कारण हो सकते है
उम्मीद है कि Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछ सकते है।