Facebook Messenger मे Dark Mode कैसे Enable और Desiable करे?

Hello Friends Technical Ganesh मे आपका फिर से स्वागत है इस Post मे हम आज बात करने वाले है कि  आप किस तरह Facebook Messenger मे Dark Mode को कैसे Enable और Desiable कर सकते है ? पिछले Post मे हमने आपको बताया था कि Mobile से Facebook Account कैसे Delete करें ? Post को पढ़ने के लिए Click करें।

Dark Mode क्या है ?

Dark Mode को हम Night Mode भी कह सकते है,इसका प्रयोग रात के समय किसी Application पर काम करने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा Feacture है जिसे Enable करने के बाद की Application Backgroumd Colour पूरा Black Colour में बदल जाता है जिससे आपकी आंखों पर रौशनी का प्रभाव कम पड़ता है। साथ ही Dark Mode आपके Device की Battery को भी कम खपत होने में मदद करता है। Dark Mode को हम सरल भाषा मे Black Background वाली Screen भी कह सकते है। Dark Screen के साथ काम करने में आपको comfortable feel होगा। Dark Mode को Use करने के लिए आपके Mobile का Android Version 9.0 Pie Version होना जरुरी है जभी आप Dark Mode Use कर सकते है। 

Facebook Messenger मे Dark Mode कैसे Enable और Desiable करे?





1 सबसे पहले Facebook Messenger को Play store से Download करना है अगर Download  कर रखा है तो उसको Open करना है। 

2 Open करने के बाद आपको ऊपर Left Side मे अपने Profile Icon पर क्लिक करना है। 

Profile Icon पर Click करने के बाद  Dark Mode Option पर Click करना है और      आपका Dark Mode Enable हो गया है। 


अगर आप Dark Mode को Desiable करना चाहते हो तो नीचे दिए गए Steps Follow करें।

सबसे पहले Facebook Messenger को Open करना है। 



Open करने के बाद आपको ऊपर Left Side मे अपने Profile Icon पर क्लिक करना है। 



Profile Icon पर Click करने के बाद Dark Mode Option पर Click करना है और आपका Dark Mode Desiable हो जायेगा। 



 उम्मीद है कि Facebook Messenger मे Dark Mode कैसे Enable और Desiable करे ? की जानकारी आपको अच्छा लगी होगाी,आप हमारे इस पोस्ट को Social Media पर शेयर कर के हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।