अपने Whats App Account को कैसे Delete करें ?

Hello Friends Techincal Ganesh में फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में हम आज बात करने वाले है कि आप किस तरह अपने Whats App Account को Delete कर सकते है। और पिछले Post में हमने आपको बताया थी कि आप किस तरह बिना किसी App की मदद से Whats Status Download कर सकते है। 

how to delete Whats app account in hindi
Whats App 
आपको भी कभी न कभी ऐसा महसूस होता होगा कि Whats App Spam Messages आज कल बहुत ज्यादा आने लगे है और आप इन से छुटकारा पाने के लिए अपने Whats App को हमेशा के लिए हटा देना चाहते है हालाँकि इससे आपकी Spam समस्या ख़त्म नहीं होगी जब भी आप Whats App को दोबारा अपने Mobile Phone में Install करोगे तो आपके सभी Groups और Spam Messages वापस आ जायेगें।

क्या आपको भी लगता है कि आपके पास Spam Messages ज्यादा आने लगे है और आप इनसे और Whats App को हमेशा के लिए हटा देना चाहते है हालाँकि Whats App को हटाने से आपकी समस्या खत्म नहीं होगी जब भी आप Whats App को दोबारा Instal करेंगे तो आपके सभी Groups And Spam Messages वापस आ जायेगे।
अगर आप इन Groups को छोड़ देते है तो लोग आपको नए Groups में फिर से जोड़ देते है और यह प्रिक्रिया आपके साथ चलती रहती है हमने इससे बचने के लिए एक तरीका खोज निकला है आपको जिन लोगो की चिंता है उन लोगो से जुड़े रहने के लिए आप किसी दूसरे App का इस्तेमाल करते है। और अपने Whats App Account को Permanent Delete कर दे हमको पता है ऐसा करना आपको थोड़ा ख़राब लग सकता है लेकिन Whats App के ना होने से दुनिया खत्म नहीं होगी अगर आप Whats App Delete करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps Follow करें।

Mobile से Whats App Account कैसे Delete करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Whats App को Open करना है। 
  2. Open करने के बाद आपको Right Side में 3 Dotts पर Click करना है। 
  3. 3 Dotts पर Click करने के बाद आपको Settings में जाना है। 
  4. Settings में जाने के बाद Account पर Click करना है। 
  5. Account पर Click करने के बाद आपको Delete My Account पर Click करना है। 
  6. Delete My Account पर Click करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है.
  7. Mobile Number डालने के बाद आपको Delete My Account पर Click करना है और आपका Account Delete हो जायेगा। 

Laptop या Computer से Whats App Account कैसे Delete करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को Open करना है। 
  2. Chrome Browser को Open करने के बाद आपको web.whatsapp.com पर जाना है और अपने Whats App से Login हो जाना है। 
  3. Whats App से Login होने के बाद आपको 3 Dotts पर Click करना है। 
  4. 3 Dotts पर Click करने के बाद Settings पर Click करना है। 
  5. Settings पर Click करने के बाद आपको My अकाउंट पर Click करना है। 
  6. My Account पर Click करने के बाद आपको Delete My Account पर Click करना है। 
  7. Delete My Account पर Click करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है। 
  8. Mobile Number डालने  के बाद आपको Delete My Account पर Click करना है और आपका Whats App Account Delete हो जायेगा। 
कुछ याद रखने योग्य बातें 
    1. इस Procces को पूरा होने के बाद आपका Whats App Account Permanent Delete हो जाएगा। 
    2. अगर आप अपना Whats App Account को Permanent Delete करते है तो आपके Phone से Whats Data Delete हो जाएगा। 
    3. अगर आपने अपने Whats App का Back Up लिया है तो वो भी Delete हो जाएगा । 
    4. अगर आप उसी Number से दोबारा Whats App बनाते है तो आपको कोई पुराना Data नहीं मिलेगा। 
    5. आपके सभी पुराने Messages,Groups और Messages भी Delete हो जाएगें। 

उम्मीद है कि अपने Whats App Account को कैसे Delete करें की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है।