Facebook पर Friend List कैसे Hide करें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Facebook पर Friend List कैसे Hide करें ? के बारे में बताएँगे 


Facebook बहुत ही Popolar Social Media Networking Website है जहाँ पर आप दुनिया में कहीं पर भी बैठ कर अपने नए Dost बना सकते है और उनसे बात भी कर सकते है Facebook पर आपने ऐसे बहुत से Account देखें होंगे जिनके आप Friends को नहीं देख पाते है क्योंकि उनके Friends Hide रहते है 

लेकिन आपके Dost आपके Account के Friends List Check कर पाते है अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये कैसे होता है आज इस Post में हम आपको इसी के बारे मे बताने वाले है  आप कुछ आसान से Steps को Follow करके अपने Friends List को Hide कर सकते है तो आइये जानते है कि ये कैसे करते है 



Facebook पर Friend List कैसे Hide करें ?

आप Facebook Friends की List को 2 तरीकों से Hide कर सकते है Mobile और Laptop हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाले है 

Laptop और Computer 

Laptop और Computer से अपनी Friends List को Hide करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आप कुछ आसान से Steps को Follow करके अपनी Friends list को Hide कर पाएंगे 
  1. सबसे पहले आपको अपने Facebook Account को अपने Laptop या Computer में Login हो जाना है 
  2. इसके बाद आपको Settings में आना है और Left Side में Privacy में Click करना है 
  3. अब आपको How People Can Find And Contact You Section में Who Can See Your Friend List को Only में को Select कर देना है 
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी Friend List को आपने आलावा और कोई नहीं देख पायेगा 

Mobile 

Mobile से अपनी Friends List को Hide उतना ही आसान है जितना Laptop और Mobile से Hide करते है तो चलिए जानते कि Mobile से Facebook Friend List कैसे Hide करते है ?
  1. सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open कर लेना है 
  2. अब आपको Right Side में ऊपर 3 Lines पर Click करके नीचे Settings & Privacy पर Click करना है 
  3. इसके बाद आपको Settings पर Click करके नीचे Privacy Settings पर Click करना है 
  4. अब आपको How People Can Find And Contact You Section में Who Can See Your Friend List पर Click करना है 
  5. इसके बाद आपको नीचे See More पर Click करके Only में को Select कर देना है 
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आप Mobile से भी अपनी Friends List को Hide कर पाएंगे 



Conclusion :- 

इस Post में हमने Facebook पर Friend List कैसे Hide करें ? के बारे में बताया है इस Post में हमने आपको Facebook पर Friend List Hide करने के 2 तरीके बताये है जिनका उपयोग करके आप अपने Friend List  को बड़ी आसानी से Hide कर पाएंगे 

उम्मीद है की Facebook पर Friend List कैसे Hide करें ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे जरुर पूंछ