Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ? के बारे में बताएँगे 


Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ? आज इस Post में हम आपको Facebook पर अपना Mobile कैसे Hide करें के बारे में बताएँगे आजकल Facebook का Use बच्चा बच्चा करता है Facebook सुबह होते ही हर कोई Status update करना और Posts पर Like Comment और Share करने का एक Fashion चल रहा है 

इस Post में हम आपको Mobile और Computer दोनों से Facebook में Mobile Number Hide करने के तरीके बताने वाले है आप Mobile और Computer दोनों से अपने Number को Hide कर सकते है हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे लेकिन एक-एक करके तो आइये जानते है 



Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ?

Facebook पर Mobile Number Hide करने के 2 तरीके है एक है Mobile के जरिये और दूसरा है Computer या Laptop के जरिये सबसे पहले हम आपको Mobile से Mobile Number कैसे Hide करते इसके बारे में बताएँगे और फिर Computer और Laptop से कैसे Hide करते है इसके बारे में बताएँगे 

Mobile के जरिये 

  1. सबसे पहले आपको अपने Facebook App में अपने Facebook Account से Login होना है और Right Side में ऊपर 3 Lines पर Click करना है 
  2. इसके बाद आपको Settings & Privacy पर Click करके Settings पर Click करना है 
  3. अब आपको Privacy Settings पर Click करके आपको Who Can Look Up Your Using Mobile Number You Provide पर Click करके Only Me को Select कर देना है 
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपका Mobile को आपके सिवाय और कोई नहीं देख पायेगा 

Trick 2 

  1. सबसे पहले आपको अपने Facebook App में अपने Facebook Account से Login होना है और Right Side में ऊपर 3 Lines पर Click करना है 
  2. इसके बाद आपको अपनी Profile को Open करके See Your About Info पर Click करना है 
  3. अब आपको आपका Mobile Number के ऊपर Edit पर Click करना है 
  4. इसके बाद आपको Mobile Number के आगे बने Box पर Click करके Only Me को Select करने से आपका Mobile Number Hide हो जायेगा 

Computer और laptop 

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में अपनी Facebook Account से Login होना है 
  2. अब आपको अपनी Profile Picture पर Click करके अपनी Profile को Open कर लेना है 
  3. इसके बाद आपको Edit Profile पर Click करके सबसे नीचे आना है और Edit Your About Info पर Click करना है 
  4. अब Left Side में Privacy पर Click करके Who Can Look Up Your Using The Phone Number You Provide ? वाले Option के आगे Edit पर Click करके Only Me को Select कर देना है 
Read Also :- Facebook Page को Delete कैसे करें ?


Conclusion :- 

इस Post में हमने Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ? के बारे में बताया है इस Post में हमने आपको Facebook पर Mobile Number Hide करने के 3 तरीके बताये है जिनका उपयोग करके आप अपने Mobile Number को बड़ी आसानी से Hide कर पाएंगे 

उम्मीद है की Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करें ?की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे जरुर पूंछ