आपके नाम पर कितने SIM Activet है कैसे पता करें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको कैसे पता करें कि आपके नाम पर कितने SIM Activet है ? के बारे में बताएँगे 

Friends जब भी आप किसी Mobile वाले के पास से अपने लिए SIM लेने जाते हो तो वो दुकान वाला आपको SIM दे देता है लेकिन कभी-कभी वो आपके Document पर किसी और को भी SIM Provide कर देता है और अगर वो SIM Card लेने वाला आदमी कोई गलत काम कर देता है तो इसमे आप फंस सकते है 

इसस बचने के लिए भारत सरकार ने एक Portal Launch किया है जिसमे आपक अपने Mobile Number की सहायता से ये पता लगा सकते है कि आपके नाम पर कितने SIM Activet है अगर आपको ऐसा Number दिखत्ता जो आप Use नहीं कर रहे है तो आप उस Number यहीं से बंद करा सकते है 



आज आपको हम इस Post के जरिये इसी के बारे में बताने वाले है कि आप किस तरह आपके नाम पर कितने SIM Activet है कैसे पता करें ? के बारे में बताएँगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें 

आपके नाम पर कितने SIM Activet है कैसे पता करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Mobile में अपने Browser को Open करके TAF COP की Official Website पर आ जाना है 
  2. अब आपको Enter Your Mobile Number मे अपना Mobile Number डालना है और Request OTP पर Click करना है 
  3. आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको वो OTP डालना है और Validate OTP पर Click करना है 
जब आप OTP को Validate करेंगे तो आपके सामने आपके नाम पर जितने भी Number Registred होंगे वो आपको Show होने लगेंगे आपको लगता है कि कोई एक Number आपके पास नहीं नहीं है तो आप Number को This is not My Number पर Click करके बंद करा सकते है 


Conclusion :- 

इस Post में हमने आपको आपके नाम पर कितने SIM Activet है कैसे पता करें ? के बारे में बताया है आप TAP COP की Website की मदद से आपके नाम पर कितने SIM Active है ये पता कर सकते है और यहीं से किसी भी Number को बंद भी करवा सकते है 

उम्मीद है की आपके नाम पर कितने SIM Activet है कैसे पता करें ? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box मे पूंछ सकते है।