अनचाहे Whats App Groups मे खुद को Add होने से कैसे बचाएं ?

Hello Friends Technical Ganesh मे फिर से आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post  मे हम आज बात करने वाले है कि आप अपने आप को अनचाहे Whats App Groups मे Add होने से कैसे बचा सकते है? और यह बहुत ही आसान है। पिछले Post मे हमने बताया था कि Whats App मे Chat Wallper कैसे बदले ? 


Instant Messesing App Whats App एक बहुत ही Popular App बन चुका है और Whats App Group Whats App का बहुत Popupar Feature है पहले जिस व्यक्ति के पास आपका Number Save होता था वह आपको किसी भी Whats App Group मे जोड़ सकता था पर दूसरे व्यक्ति द्वारा बिना आपकी इज़ाज़त के Whats App Group मे जोड़ने पर काफी Users बहुत परेशान रहते है Whats App को अपने Users द्वारा Feedback मिलने के बाद Whats App ने अपने Users को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए Whats App ने Whats App की Group Privacy Settings मे बदलाब किया है।और यह Group Privacy Settings Android और IOS Users (iPhone) दोनों के लिए Available है हम इस Post मे आपको यही जानकारी देंगे की आप किस तरह खुद को बिना इज़ाज़त Whats App Groups मे Add होने से बचा सकते है।

Whats App Groups मे बिना इज़ाज़त Add होने से बचने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करें।

1 सबसे पहले अपने Whats App को Open करना है।


2 Whats App को Open करने के बाद आपको Right Side मे दिए गए 3 Dotts पर Click करना है।


3 Right Side मे दिए गए 3 Dotts पर Click करने के बाद Settings पर Click करना है।


4  Settings पर Click करने के बाद Account पर Click करना है।


5 Account पर Click करने के बाद आपको Privacy पर Click करना है।


6 Privacy पर Click करने के बाद Groups पर Click करना है।


7 Groups पर Click करने के बाद आपको My Contacts या My Contacts Except मे से किसी एक का चयन करें।


   कुछ खास बातें

1 अगर आप Everyone पर Click करते है तो आपको कोई भी किसी भी Group मे Add कर सकता है।
2 अगर आप My Contact को चुनते है तो आपकी Contact List मे जो Number Add है वही आपको अपने     Groups मे Add कर पाएंगे।
3 अगर आप My Contact Except चुनते है तो आपको वही लोग अपने Group मे Add कर पाएंगे जो आप         चुनोगे इसका मतलब यह है कि किसी Group Addmin को किसी User को अपने Group का हिस्सा बनाने के  लिए एक Invitation भेजना होगा हालाँकि User को इस Invitation को Accpect करने के लिए 72 घंटे का Time मिलेगा।
4 अब आपको आपकी बिना इजाजत के कोई भी किसी भी Whats App Groups मे नहीं Add कर पायेगा।
5 आपके Mobile Phone मे Whats App का Latest Version Install होना चाइये तभी ये Trick काम करेगी।
6 Whats App User Group Option मे से किसी एक Option को ही आप चुन पाएंगे।
4 आपके Mobile का Android Version 2.19.308 और iOS (iPhone) Version 2.19.112 से ऊपर होना               चाहिए।

यह भी पढ़ें Whats App मे Chat Wallper कैसे बदले ? 

उम्मीद है कि Whats App Groups मे खुद को Add होने से कैसे बचाएं ? की जानकारी आपको अच्छी  लगी होगाी,आप हमारे इस Post  को Social Media पर Share कर के हमारी टीम का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछ सकते है