Facebook Group कैसे बनायें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Facebook Group कैसे बनायें ? के बारे में बताएँगे  


Friends आज इस Post में हम आपको इस Post में Facebook Group कैसे बनाते है इसके बारे में Step By Steps बताएँगे अगर आप नहीं जानते है कि Facebook Group कैसे बनाते है तो आप हमारी इस Post के जरिये कुछ आसान Steps को Follow करके Facebook Group बना सकते है 

Facebook Page के जरिये आप अपने Business Website YouTube Channel आदि को बड़ी आसानी से Pramote कर सकते है इसके लिए आपको अपने Facebook Group को Open करना है और अपने Products के बारे में लिखना है और Publish कर देना है तो आइये जानते है कि Facebook Group कैसे बनाते है 

Facebook Group कैसे बनायें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Facebook Account को Open करना है 
  2. इसके बाद आपको Facebook Group Icon पर Click करना है 
  3. अब आपको Creat Group पर Click करना है 
  4. इसके बाद आपको अपने Group का Name डालना है Privacy को Choose करना है और Creat पर Click करना है 
Friends जब आप इस आसान से 4 Steps को Follow करेंगे तो आपका Group Creat हो जायेगा अब आप अपने इस Group में कुछ भी Share कर सकते है 


Conclusion:-

उम्मीद है कि Facebook Group कैसे बनायें ? की जानकारी आपको अच्छी लगी होगाी,आप हमारे इस Post  को Social Media पर Share करके हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह हम आपके लिए और भी नई नई जानकारियां आपके लिए हिंदी में लिख सके। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे Comment Box  में पूछें