बिना किसी App की मदद से Whats App Status Download करने का तरीका।

Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में आज हम बात करने वाले है कि आप किस तरह बिना किसी App की मदद से Whats App Status को Download कर सकते है पिछली Post में हमने आपको बताया था की आप किस तरह  किसी Mobile Phone का IMEI Number जान सकते है ?

how to download whats app status without app
whats app status 

 Facebook के Instant Messaging App Whats App में Status Feature बहुत ही कमाल का Feature है और यह आजकल बहुत धूम मचा रहा है इस Feature Whats App Users द्वारा बहुत पसंद किया गया है और अपने पसंदीदा Whats App Status को Download करने का तरीका आज हम आपको बताने वाले है वो भी बिना किसी App की मदद से। आप Video Banane Wala Apps के बारे में भी पढ़ सकते है 

Whats App आने के बाद लोगो की ज़िंदगी बहुत आसान हो गयी है। Facebok के Instant Messaging App में Status Feature बहुत कमाल का Feature है Whats App Users की सहूलियत के हिसाब से नए नए Feature अपने Users को देता रहता है। 24 February 2017 को Whats App ने अपने Status Feature को अपने Users के लिए Launch किया था इतना Time बीतने के बाद भी इसकी धूम अभी बरकरार है।

इस Feature को Users बहुत पसंद करते है और आपको बता दे कि Whats App Status 24 घंटे बाद अपने आप हट जाता है Whats App Status में आप Photo और Videos को आसानी से Post कर सकते है। और Whats App Status में रोज लाखो Video और Photos Post किये जाते है आपको कभी न कभी कोई Video या Photos जरूर पसंद आया होगा और आप सोचते होंगे की काश आप इस Video या Photo को Download कर पाता इस Post में हम आपको यही बताने वाले कि आप किस तरह Whats App को Download कर सकते है।

बिना किसी App की मदद से 

पसंदीदा Whats App Status को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में छिपे हुए Folder .Statuses को Unhide करना होगा जब भी आप किसी Whats App Status पर Click करते है तो वह छिपे हुए Folder में Save हो जाता है आपको बता दे की Copyright की समस्या से बचने के लिए Status आपकी Gallary में Save ना होकर वो छिपे हुए Folder में Save हो जाता है। Folder को Unhide करने के लिए नीचे दिए Steps Follow करें। 
  1. सबसे पहले आपको File Manager में जाना है। 
  2. File Manager में जाने के बाद आपको File Manager के Settings में जाना है। 
  3. Settings में जाने के बाद आपको Unhide Files पर करें। 
  4. Unhinde File पर Click करने के बाद आपको File Manager में मौजूद Whats App Folder में जाए। 
  5. Whats App Folder में जाने के बाद Media Folder में जाना है 
  6. Media Folder में जाने के बाद आपको .Status नाम का Folder दिखाई देगा इसी में आपके Status Video और Photo आपको Store मिलेंगे। 

Apps की मदद से

पसंदीदा Whats App को Download करने के लिए कई Apps Playstore में मौजूद है आपको याद दिला दे कि ये App Whats App ने Launch नहीं किए है ये Third Party Apps है और इनको Playstore से आसानी से Download किया जा सकता है ये Apps Users को लेकर कितने सुरक्षित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते है इसलिए हम आपको ऊपर बताये गए Steps Follow करने की सलाह देते है। 

कुछ याद रखने योग्य बातें 
  1. Whats App Status को Download करने के File Manager वाला Feature किसी किसी Phone में काम नहीं करता। 
  2. जिन Mobile Phone में File Manager Settings होती है उन में ही ये Trick काम करती है। 
  3. जिन Mobile Phone में File Manager Settings नहीं होती है उनमे ये Trick काम नहीं करती है। 
यह भी पढ़ें किसी Mobile Phone का IMEI Number जान सकते है ?
उम्मीद है कि बिना किसी App की मदद से Whats App Status Download कैसे करें? की जानकारी आपको पसंद आयी होगी आप हमारी Post को Share करके हमारी Team का मनोबल बड़ा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है।