Blogger में Disqus Comment System कैसे Add करें ?

 Hello Friends Technical Ganesh में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार में Technical Ganesh और Tech Gyan In Hindi का मालिक हूँ और इस Post में हम आपको Blogger में Disqus Comment System कैसे Add करें ?



Commenting blog  का एक बहुत अहम हिस्‍सा है, इससे हमें अपने पाठक के बारे जानने का मौका मिलता है। अगर आपके blog पर comments नही आ रहे तो इसका मतलब ये है कि आपकी website पर या तो ज्‍यादा traffic(भीड़) नही आ रहा या आपके लेख लोगो को ज्‍यादा पसन्‍द नही आ रहे है। एक और भ्‍ाी वजह हो सकती है कि आपके blog का commenting system अच्‍छा नही है।

मुझे सबसे बढि़या Disqus comment system का लगता है, और इस लेख में हम जानेगे की किस तरह हम अपनी website पर Disqus commenting system लगा सकते है। लेकिन पहले हम जान ले कि Disqus commenting का फायदा क्‍या है।

Disqus Comment System के फायदें:

  1.  इस comment system में कोई भी व्‍यक्ति अपने सोशल media (Facebook, twitter, Google) account से login होकर बहुत आसानी से comment कर सकता है।
  2. इस comment system का design बहुत बढि़या है, ये desing mobile और computer दोनो पर अच्‍छा लगता है।
  3. इसमें लोग Comment को vote भी कर सकते है, जिससे की हमें पता चल जाता है कि सबसे बढि़या Comment कौन सा है।
  4. Disqus हमें लोगो के Comments को Edit भी करने देता है। अगर  visitor comment में फालतू कुछ लिख देता है तो हम उसे हटा सकते है।
  5. Spam वो comment होते है जो आपकी website पर link post करते है, और अपने फायदे के लिये आपकी website पर comment करते है। ऐसे comments आपकी website की गूणवत्‍ता घटा सकते है, Disqus अपने आप ही spam comments को detect कर सकता है।
Read Also :- Blogging से पैसे कमाने 5 best तरीके

Read Also :- Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें ?

Blogger में Disqus Comment System कैसे Add करें ?

  1. सबसे पहले आपको Disqus की Official Website पर आ जाना है 
  2. इसके बाद आपको Get Started पर Click करने अपना Account Creat कर लेना है 
  3. इसके बाद आपसे पूंछा 
  4. Account Creat करने के बाद आपसे पूंछा जायेगा कि I Want To Comment On Site और I Want To Install Disqus My Site तो आपको I Want To Install Disqus My Site पर Click करना है
  5. अब आपके सामने Creat A New Site का Option आएगा इसमे आपको अपनी Website का नाम डालना है और उसकी Category को Select करके Creat New Site पर Click करना है
  6. अब आपको सबसे नीचे Basic Plan को Select करना है और Blogger पर Click करना है
  7. अब आपको Add To My Blog Site पर Click करना है 
  8. इसके बाद आपको Edit Templet पर Click करके Code को Copy कर लेना है और अपने Blogger DashBoard में आ जाना है 
  9. अब आपको LayOut में आना है और Blog Posts के नीचे एक Widget Add करके उस Code को Paste कर देना है और Save कर देना है 
Read Also :- Facebook Account की Access आपने किस-किस को दी है कैसे पता करें ?


Read Also :- Wordpress में Disqus Comment System कैसे Add करें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको Blogger में Disqus Comment System कैसे Add करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें